Add4

Friday, 24 March 2017

Rajasthan ka gk

*✨राजस्थान सामान्य ज्ञान✨*

*प्रश्न-1.निम्न को सुम्मेलित कीजिए-*
(क) पूर्व का पेरिस  (1) बून्दी
(ख) छोटी काशी    (2) दिवेर
(ग) मेवाड़ का मैराथन (3) जयपुर
(घ) सौ द्वीपों का शहर  (4) बांसवाड़ा
*कूट:-*
{A} 1,2,3,4
{B} 3,2,1,4
{C} 3,1,2,4
{D} 3,1,4,2
*{C}✅*

*प्रश्न-02.'राजस्थान की उड़नपरी'  के नाम से जानी जाती है-*
{A} रीमा दत्ता
{B} सुरभि मिश्रा
{C} देवयानी खोब्रागडे
{D} हमीदा बानो
*{D}✅*

*प्रश्न-03.लूनी नदी के सन्दर्भ में कथनों पर विचार कर सत्य कथन का चयन कीजिए-*
(1) यह राजस्थान के छः जिलों में बहती हुई गुजरात के कच्छ जिले में प्रवेश करती है।
(2) उद्गम स्थल पर इसको 'सागरमती' कहते है।
(3) लूनी नदी के बहाव क्षेत्र को पाली में नेड़ा(रेल) कहते है।
(4) अजमेर की नाग पहाड़ियाँ इसका उद्गम स्थल है।
*कूट:-*
{A} 1,2 और 3
{B} 1,2 और 4
{C} 1 और 2
{D} 1,2,3 और 4
*{B}✅*

*प्रश्न-04.प्रसिद्ध भूगोलवेत्ता डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के वर्गीकरण के आधार पर राज्य के जलवायु प्रदेश के सन्दर्भ में असत्य है-*
(1) *Aw* (या उष्ण कटिबंधीय आर्द्र) जलवायु प्रदेश
(2) *BShw* (या अर्द्ध शुष्क या स्टेपी) जलवायु प्रदेश
(3) *BWhw* (या उष्ण कटिबंधीय शुष्क) जलवायु प्रदेश
(4) *DA'w* या उष्ण आर्द्र (अर्द्ध शुष्क) जलवायु प्रदेश
*कूट:-*
{A} 1,2 और 3 सत्य है।
{B} 2,3 और 4 सत्य है।
{C} उपर्युक्त सभी कथन सत्य है।
{D} उपर्युक्त सभी कथन असत्य है।
*{A}✅*

*प्रश्न-05.खेजड़ी (शमी वृक्ष) को सिन्धी में कहा जाता है-*
{A} जांटी
{B} बन्नी
{C} छोंकड़ा
{D} पेयमये
*{C}✅*

*प्रश्न-06.'लीलोण' है-*
{A} एक प्रकार की खरपतवार
{B} ईसबगोल का स्थानीय नाम
{C} शुष्क क्षेत्रों की फसल
{D} सेवण घास का स्थानीय नाम
*{D}✅*

*प्रश्न-07.राजस्थान के सर्वाधिक और न्यूनत्तम ऊन उत्पादक जिलें है-*
{A} झालावाड़, जोधपुर
{B} नागौर, जोधपुर
{C} जोधपुर, झालावाड़
{D} बीकानेर, नागौर
*{C}✅*

*प्रश्न-08.निम्न में से कौनसी गाय की नस्ल नहीं है ?*
{A} राठी
{B} मालपुरी
{C} नागौरी
{D} मालवी
*{B}✅*

*प्रश्न-09.राजस्थान की जनसँख्या (2011) के सन्दर्भ में असत्य है-*
(1) सर्वाधिक जनसँख्या और जनसंख्या अनुपात वाला जिला *जयपुर* है।
(2) सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर वाला जिला *बाड़मेर* है।
(3) *बाड़मेर* का घनत्व 92 व्यक्ति प्रति वर्ग कि. मी. है।
(4) राजस्थान का सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला *जैसलमेर* है।
*कूट:-*
{A} 1 और 4
{B} केवल 3
{C} 3 और 4
{D} केवल 4
*{D}✅*

*प्रश्न-10.तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर बनाई गई राज्य की जनसँख्या नीति का लोकार्पण 20 जनवरी 2000 को किया गया। इस समिति के अध्यक्ष कौन थे?*
{A} भंवरलाल मेघवाल
{B} गिरिजा व्यास
{C} वी.एस.व्यास
{D} उपर्युक्त में से कोई नहीं
*{C}✅*

*प्रश्न-11.राजस्थान में सबसे पहले सीमेंट कारखाने की शुरुआत कहाँ और कब की गई ?**
{A} निम्बाहेड़ा(चित्तौड़गढ़) , 1917
{B} लाखेरी (बून्दी) , 1917
{C} गोटन (नागौर) , 1917
{D} भोपालगढ़ (जोधपुर) , 1917
*{B}✅*

*प्रश्न-12.विश्व का एकमात्र मन्दिर जहाँ देवी की पीठ की ही पूजा होती है अग्र भाग की नहीं। वह है-*
{A} त्रिपुर सुन्दरी मन्दिर
{B} बाईसा महारानी का मन्दिर
{C} ब्रह्माणी माता मन्दिर
{D} उपर्युक्त में से कोई नहीं
*{C}✅*

*प्रश्न-13.*
*'घोड़ा कीजे काठ का , पिण्ड कीजे पाषाण*
*बख्तर कीजे लौह का , तब देखो जैसाण'*
*यह दोहा राजस्थान के किस दुर्ग के सम्बन्ध में कहा गया है ?*
{A} मेहरानगढ़ दुर्ग
{B} चित्तौड़गढ़ दुर्ग
{C} सोनार दुर्ग
{D} कुम्भलगढ़ दुर्ग
*{C}✅*

*प्रश्न-14.कौनसा युग्म असंगत है-*
{अ} हर्षनाथ मन्दिर - सीकर
{ब} हर्षत माता मन्दिर - आभानेरी (दौसा)
{स} विभीषण मन्दिर - कैथून (कोटा)
{द} आर्थुणा मन्दिर - बाड़मेर
*{D}✅*

*प्रश्न-15.जयपुर राजप्रसाद परिसर में स्थित मुबारक महल का निर्माण करवाया-*
{A} महाराजा माधोसिंह प्रथम
{B} महाराजा माधोसिंह द्वितीय
{C} महाराजा रामसिंह
{D} महाराजा ईश्वरी सिंह
*{B}✅*

*16.सुम्मेलित कीजिए-*
(क) नाहरगढ़ दुर्ग, जयपुर  (1) सवाई जयसिंह
(ख) राजगढ़ दुर्ग अलवर  (2) महाराव प्रतापसिंह
(ग) शेरगढ़ दुर्ग, धौलपुर  (3) राजा मानसिंह प्रथम
(घ) आमेर दुर्ग  (4) राजा मालदेव
*कूट:-*
{A} 1,2,3,4
{B} 2,1,4,3
{C} 1,2,4,3
{D} 1,3,2,4
*{C}✅*

*17.वह दुर्ग जो मरुस्थल में बना हो तथा उसके इर्द-गिर्द झाड़-झंखाड़ तथा ऊबड़-खाबड़ भूमि हो, कहलाता है-*
{A} धान्वन दुर्ग
{B} वन दुर्ग
{C} मही दुर्ग
{D} पारिख दुर्ग
*{A}✅*

*18.उदयपुर जिले की वल्लभनगर तहसील में बालाथल गांव के पास एक टीले के उत्खनन से यहाँ ताम्र-पाषाणकालीन सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए है। इस सभ्यता की खोज 1962-63 में किसने की थी?*
{A} डॉ. भंडारकर
{B} डॉ. वी.एन.मिश्र
{C} श्री बी.आर.मीना
{D} एच.डी.सांकलिया
*{B}✅*

*19.औरंगजेब की मृत्यु के बाद उसके उत्तराधिकारी बहादुरशाह ने किस रियासत की राजधानी का नाम मोमिनाबाद रख दिया था ?*
{A} जोधपुर
{B} बीकानेर
{C} आमेर
{D} मेवाड़
*{C}✅*

*20.निम्न में से असत्य है-*
{A} शहजादा खुर्रम जहांगीर से विद्रोह के बाद उदयपुर में महाराणा जगतसिंह प्रथम के पास आया था।
{B} महाराणा जगतसिंह प्रथम ने जगन्नाथ राय (विष्णु) का *पंचायतन शैली* में भव्य मंदिर बनाया।
{C} यह मन्दिर अर्जुन की निगरानी में और सूत्रधार भाणा और उसके पुत्र मुकुन्द की अध्यक्षता में बना।
{D} जगमन्दिर का निर्माण महाराणा जगतसिंह प्रथम ने पूर्ण करवाया।
{E} महाराणा जगतसिंह के समय ही प्रतापगढ़ की जागीर मुगल बादशाह शाहजहाँ द्वारा मेवाड़ से स्वतंत्र करा दी गई।
*{A}✅*

     *🔱भाग-02🔱*
*✨राजस्थान समसामयिकी✨*

*प्रश्न-21.राजस्थान की पहलवान सावित्री छिपा जिन्होंने 23 से 25 अक्टूबर तक नंदिनीनगर गोंडा उत्तर प्रदेश में सम्पन्न चैंपियनशिप में 55 किलो वर्ग से सफलता प्राप्त कर कांस्य पदक जीता इनका राज्य के किस जिले से संबंध है?*
{A} जोधपुर
{B} चित्तौड़गढ़
{C} श्रीगंगानगर
{D} पाली
*{B}✅*

*प्रश्न-22.राजस्थान जीव संरक्षण और विकास प्राधिकरण ने प्रदेश की झीलों को प्रतिबंधित क्षेत्र कब घोषित किया गया था?*
{A} 23 दिसंबर 2016 को
{B} 13 सितम्बर 2016 को
{C} 13 दिसंबर 2016 को
{D} 23 सितम्बर 2016 को
*{C}✅*

*प्रश्न-23.राज्य में कहां पर तीन दिवसीय ग्लोबल हेल्थ केयर में 2016 का आयोजन 28 से 30 दिसंबर 2016 को किया गया था?*
{A} उदयपुर
{B} जयपुर
{C} चित्तोड़गढ़
{D} बारां
*{A}✅*

*प्रश्न-24.राज्य में महाराणा प्रताप इंडियन रिजर्व बटालियन का मुख्यालय कहां होगा?*
{A} चित्तोड़गढ़
{B} प्रतापगढ़
{C} उदयपुर
{D} राजसमन्द
*{B}✅*

*प्रश्न-25.मुख्य न्यायाधीश नवीन सिन्हा द्वारा 16 नवंबर 2016 को राजस्थान उच्च न्यायालय में 4 न्यायाधीशों को शपथ दिलाई गई, अब राजस्थान उच्च न्यायलय में वर्तमान में कुल कितने न्यायाधीश हैं?*
{A} 32 न्यायाधीश
{B} 33 न्यायाधीश
{C} 34 न्यायाधीश
{D} 35 न्यायाधीश
*{C}✅*

     *🔱भाग-03🔱*
*✨भारत & विश्व सामान्य ज्ञान✨*

*प्रश्न-26.निम्न को सुम्मेलित कीजिए-*
*महाद्वीप*        *क्षेत्रफल %*
(क) एशिया      (1) 20.0%
(ख) अफ्रीका    (2) 5.2%
(ग) यूरोप         (3) 30.6%
(घ) ऑस्ट्रेलिया  (4)6.5%
*कोड:-*
{A} 3,4,1,2
{B} 3,2,1,4
{C} 3,1,2,4
{D} 3,1,4,2
*{D}✅*

*प्रश्न-27.नील नदी विश्व की सबसे लम्बी नदी है, इसकी कुल लम्बाई है-*
{A} 6540 कि.मी.
{B} 6650 कि.मी
{C} 6740 कि.मी
{D} 6830 कि.मी
*{B}✅*

*प्रश्न-28.पेरू व बोलिविया की सीमा पर बोलिविया के पठार में स्थित झील जो विश्व की सबसे ऊँची मीठे पानी की झील (3812 मीटर) है। वह है-*
{A} पुपो झील
{B} टांगानिका झील
{C} टिटिकाका झील
{D} माराकारिबो झील
*{C}✅*

*प्रश्न-29.विश्व का सबसे बड़ा ताँबा उत्पादक देश है-*
{A} चिली
{B} पेरू
{C} कोलम्बिया
{D} ब्राजील
*{A}✅*

*प्रश्न-30.पैगोडा क्या है-*
{A} म्यांमार के बौद्ध मन्दिर
{B} म्यांमार के स्थानीय कृषक
{C} म्यांमार की जनजाति
{D} म्यांमार की धार्मिक संस्था
*{A}✅*

*31.निम्न में से असंगत है-*
 *शहर*          *नदी*
{A} पेरिस - सीन नदी
{B} रोम   - टाइबर नदी
{C} टोक्यो - किजिल नदी
{D} लन्दन - टेम्स नदी
*{C}✅*

*प्रश्न-32.भाबर प्रदेश का विस्तार है-*
{A} शिवालिक के गिरिपाद प्रदेश में
{B} पंजाब के मैदान में
{C} पश्चिम बंगाल के डेल्टाई प्रदेश में
{D} इनमें से कोई नहीं
*{A}✅*

*प्रश्न-33.एक स्थान चुनिए जो बेमेल है-*
{A} काण्डला
{B} विशाखापत्तनम
{C} कोलकाता
{D} कानपुर
*{D}✅*

*प्रश्न-34.निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों को उत्तर-दक्षिण क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा कूट से सही उत्तर चुनिए-*
(1) धौलाधार
(2) लद्दाख
(3) पीरपंजाल
(4) जास्कर
*कूट:-*
{A} 2,4,1,3
{B} 4,2,1,3
{C} 2,4,3,1
{D} 4,2,3,1
*{C}✅*

*प्रश्न-35.हिमाद्री कहा जाता है-*
{A} हिमालय के मध्य भाग को
{B} हिमालय के उत्तरी भाग को
{C} हिमालय के दक्षिणी भाग को
{D} उपर्युक्त में से कोई नहीं
*{B}✅*

*प्रश्न-36.बरमूडा त्रिभुज (Barmuda Triangle) स्थित है-*
{A} उत्तरी अटलांटिक महासागर में
{B} दक्षिणी अटलांटिक महासागर में
{C} उत्तरी प्रशांत महासागर में
{D} दक्षिणी प्रशांत महासागर में
*{A}✅*

*प्रश्न-37.'जेट स्ट्रीम' पवनों के प्रवाह की दिशा होती है-*
{A} पश्चिम से पूर्व की ओर
{B} पूर्व से पश्चिम की ओर
{C} उत्तर से दक्षिण की ओर
{D} ध्रुवों से विषुवत वृत्त की ओर
*{A}✅*

*प्रश्न-38.अम्ल वर्षा में -*
{A} गंधक का अम्ल वर्षा जल के साथ धरातल पर आता है।
{B} नमक का अम्ल वर्षा जल के साथ धरातल पर गिरता है।
{C} साइट्रिक एसिड वर्षा जल के साथ धरातल पर आता है।
{D} नाइट्रिक अम्ल वर्षा जल में घुलकर पृथ्वी पर आता है।
*{B}✅*

*प्रश्न-39.निम्न में से असुमेलित युग्म है-*
{A} देश में 0-6 आयु वर्ग के बच्चों का अनुपात - 13.6%
{B} अरुणाचल प्रदेश में शिशु लिंगनुपात - 972
{C} गोवा की साक्षरता दर -92%
{D} राजस्थान का जनसँख्या घनत्व-200
*{C}✅*

*प्रश्न-40.विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय का कहाँ स्थित है ?*
{A} रोम
{B} पेरिस
{C} जिनेवा
{D} वारसा
*{C}✅*

     *🔱भाग - 04🔱*
*✨शिक्षा मनोविज्ञान✨*

*प्रश्न-41.किशोरावस्था की विशेषताओं के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कर सही उत्तर का चयन कीजिए-*
1) यौनांगों का विकास पूर्णता प्राप्त करता है
2) समूह भावना का तीव्र विकास
3) विविध रुचियों का विकास
4) दिवास्वप्नों का बाहुल्य
*कूट:-*
(A) 1,2 और 3
(B) 2,3 और 4
(C) 1,2,3 और 4
(D) 1,3 और 4
*{C}✅*

*प्रश्न-42.शैशवावस्था की विशेषताओं के सन्दर्भ में निम्न बिंदुओं पर विचार कर सही उत्तर का चयन कीजिए-_*
1) खेलने की तीव्र प्रवृति
2) स्व-केंद्रितता तथा आत्मप्रेम
3) काम प्रवृति की प्रबलता
4) स्थायी स्मरण शक्ति
*कूट:-*
(A) 1,2 और 4
(B) 1,2 और 3
(C) 1,2,3 और 4
(D) 1,3 और 4
*{B}✅*

*प्रश्न-43.अनुक्रिया शैली के प्रभाव को नियन्त्रित करने हेतु व्यक्तित्व मापन में निम्नलिखित प्रविधियों में से किसका प्रयोग किया जाता है-*
(A) बहुविकल्प प्राविधि  
(B) अनुक्रमिक वर्ग प्राविधि
(C) वलकृत अनुक्रिया प्राविधि
(D) मुक्त अनुक्रिया प्राविधि
*{D}✅*

*प्रश्न-44.अंतर्मुखी बालक होता है-*
{A} सब से मिलकर चलने वाला
{B} समस्याओं को पारस्परिक रूप से समझने वाला
{C} एकान्त में विश्वास रखने वाला
{D} स्वयं को यथार्थ में ढालने वाला
*{C}✅*

*प्रश्न-45.बुद्धि-*
1) पर्यावरण के साथ अनुकूलन एवं समायोजन की क्षमता है।
2) सीखने की योग्यता है।
3) अमूर्त चिन्तन है।
4) समस्या समाधान की योग्यता है।
*कूट:-*
{A} 1,2 और 4
{B} 1,2,3 और 4
{C} 2,3 और 4
{D} 2 और 3
*{B}✅*

*प्रश्न-46.निम्नलिखित कथनों में से कौन निष्पादन परीक्षण का सही वर्णन करता है-*
{A} यह एक गति परीक्षण है
{B} यह एक शक्ति परीक्षण है
{C} इसमें भाषा का प्रयोग निहित नहीं होता
{D} यह एक विशेष योग्यता परीक्षण है
*{C}✅*

*प्रश्न-47."समायोजन के फलस्वरूप प्रसन्नता होती है ,क्योंकि इससे संवेगात्मक द्वन्द्व और तनाव दूर हो जाते है"- उक्त कथन है ?*
{A} कूप्पूस्वामी
{B} स्किनर
{C} गैट्स
{D} बोरिंग,लैंगफिल्ड व बैल्ड
*{A}✅*

*प्रश्न-48."समायोजन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा प्राणी अपनी आवश्यकताओ और इन आवश्यकताओ की पूर्ति को प्रभावित करने वाली परिस्थितियों में सन्तुलन रहता है"- उक्त कथन है?*
{A} गैट्स
{B} स्किनर
{C} बोरिंग, लैंगफेल्ड व बैल्ड
{D} कुप्पुस्वामी
*{C}✅*

*प्रश्न-49.बाल अपराध का कारण है-*
{A} माता-पिता में अनबन रहना।
{B} परिवार के सदस्यों का सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार।
{C} परिवार में आपस की सहमति से कार्य होना
{D} समृद्ध परिवार
*{A}✅*



1 comment:

Paracetamol use side effects

जहाँ तक मे जनता हु दुनिया मे सबसे ज्यादा प्रचलित ड्रग पेरासिटामोल है। Paracetamole आपके बड़े हुए टेम्प्रेचर को कम करने के साथ शरीर मे दर्द जै...