Add4

Tuesday, 13 June 2017

भूल जाएंगे भूलने की बिमारी अपनाएं ये बेस्ट तरीके

बात-बात पर भूलने की बीमारी आज आम हो गई है पहले यह समस्या अधिक उम्र के लोगों को होती थी लेकिन अब यह छोटी उम्र के बच्चों में भी देखने को मिलती है।
1.व्यायाम
वैसे तो हर किसी के लिए व्यायाम फायदेमंद होता है l रोजाना व्यायाम करने से याददाश्त तो बढ़ती है और साथ ही कई फायदे भी होते हैं l
सूरजमुखी के बीज
याददाश्त को तेज़ बनाने के लिए सूरजमुखी के बीज बहुत फायदेमंद  होते है। इसलिए अपने खाने में सूरजमुखी के तेल का इस्तेमाल करें।
3.डाइट का ध्यान
अपनी डाइट में हरी सब्जियां शामिल करें और साथ ही मछली, चुकुंदर, सेब, कॉफी का अधिक से अधिक सेवन करें।
4.अंडा
जिन लोगों को भूलने की बीमारी होती है उनके लिए सुबह-सुबह अंडा खाना फायदेमंद होता है।
मेवे
सूखे मेवे जैसे काजू, बादाम और अखरोट याददाश्त को मजबूत करते हैं और दिमाग को तेज बनाते है।

No comments:

Post a Comment

Paracetamol use side effects

जहाँ तक मे जनता हु दुनिया मे सबसे ज्यादा प्रचलित ड्रग पेरासिटामोल है। Paracetamole आपके बड़े हुए टेम्प्रेचर को कम करने के साथ शरीर मे दर्द जै...