Add4
Saturday, 17 June 2017
ABOUT GST BILL
ये हैं वो 28 सामानों की लिस्ट जो GST लागू होने के बाद हो जाएंगे सस्ते
Sandeep rathour
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की तरफ से GST को लागू करने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। 1 जुलाई से लागू हो रहे GST के बाद सरकार की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले कई सामान सस्ते हो जाएंगे। इनमें नोट बुक्स, घरेलू एलपीजी, ऐल्युमिनियम फॉइल्स, इंस्युलिन, अगरबत्ती इत्यादि का नाम शामिल है।वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि ज्यादातर सामानों की आपूर्ति पर जीएसटी काउंसिल ने केंद्र और राज्य सरकारों के मौजूदा करों से कम टैक्स तय किया है। मौजूदा व्यवस्था में केंद्र और राज्यों के कई प्रकार के टैक्स लगते हैं। लेकिन, 1 जुलाई से देशभर में लागू होनेवाली नई टैक्स व्यवस्था में केंद्र और राज्य सरकारों की सहमति से जीएसटी काउंसिल एक रेट तय करती है। इसके तहत काउंसिल की ओर से जिन वस्तुओं पर मौजूदा टैक्स रेट्स से कम दरें तय हुई हैं, उनमें दूध का पाउडर, दही, मक्खन दूध, अनब्रैंडेड प्राकृतिक शहद, पनीर, मसाले, चाय, गेंहू, चावल और आटा आदि शामिल हैं।इनके अलावा, मूंगफली का तेल, पाम ऑइल, सूरजमुखी का तेल, नारियल का तेल, सरसों का तेल और वेजिटेबल आइटम्स, कुछ खाद्य उत्पाद, अचार, पास्ता, स्पैगटी, मैक्रोनी, नूडल्स, फल, चीनी, खजूर का गुड़, चीनी से निर्मित मिठाई, मुरब्बा, चटनी, केचअप और सॉस जैसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामानों पर भी कम टैक्स लगाए गए हैं।ये हैं उन सामान की लिस्ट जो GST लागू होने के बाद होंगे सस्ते
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Paracetamol use side effects
जहाँ तक मे जनता हु दुनिया मे सबसे ज्यादा प्रचलित ड्रग पेरासिटामोल है। Paracetamole आपके बड़े हुए टेम्प्रेचर को कम करने के साथ शरीर मे दर्द जै...
-
Sandeep rathour गोस्वामी तुलसीदास जी कहते हैं कि " बड़े भाग मानुष तन पावा | सुर दुर्लभ सदग्रंथनि गावा ||" अर्थात बड़े भा...
-
Sandeep rathour ghatoli 🙏🏻🙏🏻 9649514121🙏🏻🙏🏻 • प्रणब मुखर्जी – राष्ट्रपति • हामिद अंसारी – उपराष्ट्रपति • सुमित्...
-
भिंडी खाने के ये फायदे जानकर हो जायेंगे हैरान Http://www.skrsand.blogspot.com भिंडी की सब्जी बहुत लोगों को बहुत पसंद होती है।...
No comments:
Post a Comment