Add4

Monday, 12 June 2017






कई बार हमें ऐसे लोग मिलते है जिनका शरीर बहुत ही पतला होता है इसलिए उनका वजन भी बहुत कम होता है और वो वजन बढ़ाना भी चाहते है लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है वो हल्का का हल्का बना रहते है। इसके लिए लोग कई प्रकार की दवाइयाँ भी लेते है और घरेलू इलाज भी करते है लेकिन कुछ लोगों को तो इससे फायदा होता है ।
आम का सीजन चालू हुआ है तो बाजार में आपको आम आसानी से मिल जाते हैं.हम आसानी से आम से वजन बढ़ा सकते हैं.वह भी एक महीने में 10 किलोग्राम बढ़ा सकते हैं।
हमें तीन चीजें लेनी है एक पका हुआ आम दो चम्मच शक्कर और एक ग्लास दूध लेने के बाद पक्के हुए आम का रस निकाल दें और एक ग्लास दूध में मिला दीजिए और उसमें दो चम्मच शक्कर भी मिला दीजिए, यह मिश्रण बनेगा उससे आम रस कहते हैं और इसका सेवन आपको दिन में दो बार करना है तो अगर आप महीने में ऐसा रोज करोगे तो आपका वजन 10 किलोग्राम आसानी से बढ़ जाएगा क्योंकि आम में बहुत कैलरीज रहते हैं. वह वजन बढ़ने में बहुत कारगर साबित होते हैं।

No comments:

Post a Comment

Paracetamol use side effects

जहाँ तक मे जनता हु दुनिया मे सबसे ज्यादा प्रचलित ड्रग पेरासिटामोल है। Paracetamole आपके बड़े हुए टेम्प्रेचर को कम करने के साथ शरीर मे दर्द जै...