Add4

Thursday, 10 August 2017

भिंडी खाने के ये फायदे जानकर हो जायेंगे हैरान!

भिंडी खाने के ये फायदे जानकर हो जायेंगे हैरान
Http://www.skrsand.blogspot.com









भिंडी की सब्‍जी बहुत लोगों को बहुत पसंद होती है। दरअसल भिंडी में कुछ ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते है जो दूसरी सब्जियों में नहीं मिलते है। सेहत के लिये भिंडी बहुत ही अधिक फायदेमंद होता है। यह कई बीमारियों से बचाने का काम करती है। आइये जानते है भिंडी खाने से होने वाले फायदों के बारे में-
भिंडी के सेवन से ह्रदय सेहतमंद होता है। भिंडी में मौजूद पेक्ट‍िन कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करता है।
गर्भवती महिलाओं के लिए भिंडी खाना बहुत फायदेमंद है। इसमें मौजूद विटामिन B 9 और फोलिक एसिड की वजह से गर्भ में पल रहा बच्चा कई तरह की न्यूरोलॉजिकल समस्याओें से दूर रहता है।
जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें भिंडी खाना चाहिए। भिंडी में बहुत कम मात्रा में कैलोरी होती है। जो वजन घटाने के लिहाज से बहुत ही कारगर है।


No comments:

Post a Comment

Paracetamol use side effects

जहाँ तक मे जनता हु दुनिया मे सबसे ज्यादा प्रचलित ड्रग पेरासिटामोल है। Paracetamole आपके बड़े हुए टेम्प्रेचर को कम करने के साथ शरीर मे दर्द जै...